आमलकी एकादशी पर प्रकट हुए खाटूश्याम बाबा, बने हारे का सहारा
आज आमलकी एकादशी(Amalaki Ekadashi)है. आज श्रीविष्णु (Lord vishnu)की विशेष रूप से आराधना की जाती है. मान्यता है कि आज ही के दिन राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम(Khatu Shyam) के दर्शन हुए थे. आमलकी एकादशी पर पहली बार श्याम कुंड में बाबा श्याम का मस्तक प्रकट हुआ था. Khatu Shyam Mandir Story : आज आमलकी एकादशी है. आज श्रीविष्णु की विशेष रूप से आराधना की जाती है. मान्यता है कि आज ही के दिन राजस्थान के सीकर में खाटूश्याम के दर्शन हुए थे. आमलकी एकादशी पर पहली बार श्याम कुंड में बाबा श्याम का मस्तक प्रकट हुआ था. तभी से श्याम बाबा के दरबार में होली से पहले इस आमलकी एकादशी पर मेला भरता है. और दूर दूर से बाबा श्याम के दर्शन के लिए लोग पहुंचते और परिवार में सुख समृद्धि…