आमलकी एकादशी पर प्रकट हुए खाटूश्याम बाबा, बने हारे का सहारा

jaishreeshyam

आज आमलकी एकादशी(Amalaki Ekadashi)है. आज श्रीविष्णु (Lord vishnu)की विशेष रूप से आराधना की जाती है. मान्यता है कि आज ही के दिन राजस्‍थान के सीकर में खाटूश्‍याम(Khatu Shyam) के दर्शन हुए थे. आमलकी एकादशी पर पहली बार श्‍याम कुंड में बाबा श्‍याम का मस्‍तक प्रकट हुआ था.

Khatu Shyam Mandir Story : आज आमलकी एकादशी  है. आज श्रीविष्णु की विशेष रूप से आराधना की जाती है. मान्यता है कि आज ही के दिन राजस्‍थान के सीकर में खाटूश्‍याम के दर्शन हुए थे. आमलकी एकादशी पर पहली बार श्‍याम कुंड में बाबा श्‍याम का मस्‍तक प्रकट हुआ था.

तभी से श्याम बाबा के दरबार में होली से पहले इस आमलकी एकादशी पर मेला भरता है. और दूर दूर से बाबा श्याम के दर्शन के लिए लोग पहुंचते  और परिवार में सुख समृद्धि की कामना कि जाती है.

क्या है आमलकी एकादशी व्रत कथा
एक दिन महाराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्‍ण से फाल्‍गुन माह में शुक्‍ल पक्ष की एकादशी के महत्‍व के बारे में पूछा तो  भगवान श्रीकृष्‍ण ने बताया कि इस एकादशी को आमलकी एकादशी कहते हैं. एक बार भगवान विष्‍णु की अवज्ञा प्रकट करने पर पृथ्वी पर चंद्रमा के समान कांतिमान एक बिंदु आया. जिससे आंवले का पौधा उत्‍पन्‍न हो गया.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/sikar/khatushyam-baba-appeared-on-amalaki-ekadashi-became-haare-ka-sahaara-dharm-astha/1594197

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *