Khatu Shyam Rail Connectivity: रेलवे ने सीकर के धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए तौहफा दिया है. रेल मंत्रालय ने रींगस जं. से खाटू श्याम जी तक के लिए जल्द ही नई रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे की मंजूरी प्रदान की है.
khatu shyam rail connectivity: खाटूश्याम भक्तों के लिए खुशखबरी है. श्याम भक्तों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने रींगस से खाटूश्याम जी तक के लिए रेल लाईन को मंजूरी देते हुए सर्वे को स्वीकृति जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती का श्री श्याम मंदिर कमेटी और श्याम भक्तों ने आभार जताया.
बता दें कि अभी तक श्याम भक्त रींगस रेलवे स्टेशन पहुंचकर फिर खाटूश्यामजी पहुंचते थे. अब इस स्वीकृति के बाद से सर्वे कार्य शुरू होगा. उसके बाद जल्द ही काम शुरू होगा. इससे श्याम प्रेमियों को खासी सुविधा मिलेगी. जिसे लेकर श्याम प्रेमियों में खुशी की लहर है. खातुश्याम जी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश हरनाथका ने भी रेल लाईन स्वीकृत करने पर आभार जताया है.