Khatu Shyam: खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात, 2 फ्री AC बसों को कृषि मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

shyam

Khatu Shyam: खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात, 2 फ्री AC बसों को कृषि मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Khatu Shyam: कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी लाल ने लोहारू से सालासर धाम व खाटू श्याम के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नई पहल की शुरुआत कर दरियादिली का परिचय दिया है. कृषि मंत्री ने अपने निजी खर्चे से हलके के श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम व सालासर के लिए दो फ्री ऐसी (AC) बस सेवा को शुरू किया है. कृषि मंत्री ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. कृषि मंत्री ने लोहारू में अपने निवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें सुनी और समाधान के निर्देश दिए.

कृषि मंत्री ने किसान आंदोलन पर कहा कि हर आदमी को अपनी मांग रखने का अधिकार है. सड़क जाम करने से लोग परेशान होते हैं. आंदोलन करने के तरीके और भी है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करना अच्छी बात नहीं है. बता दें कि लोहारू क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम और सालासर जाते हैं. उनकी मांग पर कृषि मंत्री ने दरियादिली दिखाते हुए नई पहल की शुरुआत की. हर रोज दो बसों को अपने निजी खर्च पर शुरू किया है.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/delhi-ncr-haryana/devotion/khatu-shyam-big-gift-devotees-going-to-khatu-shyam-government-flagged-off-2-free-ac-buses/1736041


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *