Khatushyam – इस दिन श्रद्धालुओं नहीं कर सकेंगे बाब श्याम के दर्शन, जानिए वजह

baba shyam

Sikar news- राजस्थान के सीकर जिले का विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मन्दिर आम भक्तों के  1 दिन के लिए बंद रहेगा. 14 जून को कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी और अमावस्या  होने के कारण  खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के दर्शन के लिए  सीकर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ था. 

Sikar news- राजस्थान के सीकर जिले का विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मन्दिर आम भक्तों के  1 दिन के लिए बंद रहेगा. मंदिर को बंद रखने का फैसला श्री श्याम मंदिर कमेटी ने लिया है जिसकी  सूचना  उन्होंने पहले ही जारी कर दी था. जारी सूचना के अनुसार  21 जून की रात 10 बजे से 22 जून शाम 5 बजे तक मंदिर को बंद रखा जाएगा. मंदिर कमेटी केअध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने इस बारे में विस्तार से बताया कि    21 जून की रात 10 बजे बाबा श्याम की विशेष तिलक और पूजा-अर्चना कर अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा. इसलिए आम श्रद्धालुओं के लिए इस दिन से लेकर 22 जून के शाम 5 बजे तक मंदिर को बंद रखा गया है.

Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/sikar/khatu-shyam-news-devotees-will-not-see-baba-shyam-on-june-21-to-22-june-know-reason/1744931

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *