Khatu Shyam Lakhi Mela 2024: इस साल कब से शुरू होगा लक्खी मेला? जानें क्या है खाटू श्याम से जुड़ी मान्यता

khatu-shyam

Khatu Shyam Lakhi Mela 2024: फाल्गुन (मार्च) में बाबा खाटूश्याम जी का मुख्य मेला लगता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि इस मेले का मुख्य दिन होता है. 

Khatu Shyam Lakhi Mela 2024: श्री खाटूश्याम कलियुग में श्रीकृष्ण के अवतार माने जाते हैं. राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर है. रोजाना यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है. भक्त लाखों की संख्या में बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. मान्यता है कि खाटूश्याम भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं. यही वजह है कि उन्हें ‘हारे का सहारा’ कहा जाता है. हर साल सीकर में लक्खी मेला लगता है, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. यह मेला बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में आइये जानते हैं साल 2024 में लक्खी मेला कब शुरू होगा और कब तक चलेगा है? 

Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/religion/khatu-shyam-lakhi-mela-2024-start-and-end-date-know-the-significance-and-importance-of-sikar-mela/2126008

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *