Baba Khatu Shyam Katha: कौन हैं बाबा खाटू श्याम? भगवान कृष्ण ने कलियुग में पूजे जाने का दिया था आशीर्वाद, पढ़ें उनकी कथा

khatu shayam

Khatu Shyam Baba Birthday 2023: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.  उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. नीचे पढ़िए बाबा खाटू श्याम से जुड़ी कथा. 

Khatu Shyam Baba Birthday 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल यह 23 नवंबर गुरुवार को है. जन्मोत्सव पर खाटू श्याम बाबा को फूलों से सजाकर कई तरह का भोग लगाया जाता है. उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. नीचे पढ़िए बाबा खाटू श्याम से जुड़ी कथा. 

महाभारत काल में लगभग साढ़े पांच हज़ार वर्ष पहले एक महान आत्मा का अवतरण हुआ. जिसे हम भीम पौत्र बर्बरीक के नाम से जानते हैं. महीसागर संगम स्थित गुप्त क्षेत्र में नवदुर्गाओं की सात्विक और निष्काम तपस्या कर बर्बरीक ने दिव्य बल और तीन तीर व धनुष प्राप्त किए. 

Source : https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/religion/baba-khatu-shyam-birthday-2023-date-khatu-shyam-ka-janmotsav-khatu-shyam-katha-in-hindi/1972862

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *